मुजफरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर में एक युवक को सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी की ठेकेदारी करना भारी पड़ गया। हालांकि सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी का टेंडर जारी कर हाथ में पिस्टल लेकर फोटो वायरल करने वाले चौकड़ा निवासी युवक को पीआरडी जवान का बेटा होने का फायदा मिला। पुलिस जांच में युवक द्वारा हाथ में ली गई पिस्टल खिलौना पाई गई, जिसके बाद मामूली धाराओं में जेल भेजे गए युवक को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई।
ALSO READ : CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… आकड़ा 1 लाख 96 हजार पार… आज मिले 1734 नए संक्रमित… 1259 हुए स्वस्थ… 11 की मौत… इस जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ा निवासी युवक द्वारा तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी का टेंडर डालने के साथ ही हाथ में पिस्टल लेकर फोटो वायरल किया गया था। इसमें बंदे कूटने के लिए संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर देने के साथ ही धमकी, कुटाई, घायल व मारने के अलग-अलग रेट भी दिए गए थे। साथ ही देशी कट्टा साथ रखने और सभी हथियार अपने खुद के होने की भी बात कही गई थी।
युवक द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर भी खुद को माफिया कोनी बताते हुए एक पुलिस वर्दी के साथ खींचा गया फोटो भी डाला गया था। मामला चर्चा में आया तो पुलिस ने बुधवार को आरोपी गांव चौकड़ा निवासी तरंग कल्याणी के रूप में उसकी पहचान करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
ALSO READ : IPL के बीच ऐसे मनाया कोहली ने बर्थडे… केक से खेली होली, पत्नी अनुष्का भी रही मौजूद, देखे वीडियो
सीओ सदर कुलदीप सिंह ने मैसेज जारी कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। जांच में युवक के पिता प्रदीप होमगार्ड में जवान निकले, जिसका फायदा आरोपी को मिला और गुंडागर्दी का टेंडर डालने के बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं में ही उसका चालान कर दिया।
यही नहीं, जांच में पुलिस ने युवक द्वारा वायरल किए गए फोटो में ली गई पिस्टल भी खिलौना होने की पुष्टि की। इसके चलते गुरुवार को ही आरोपी को कोर्ट से आसानी से जमानत मिल गई।
ALSO READ : दुल्हन 420 : खुद को कुंवारी बताकर गर्वमेंट टीचर से की शादी… फिर सालभर बाद प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर… पढ़े पूरी खबर