रायपुर । ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन 30 नवंबर 2024 को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में होगा। इस सम्मेलन में युवाओं के अलावा, बेवा, तलाकशुदा और बड़ी उम्र के लोग भी शामिल होंगे। राज्यभर से लोग यहां अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश में आएंगे।
read more: CG NEWS : किसानों के हित में साय सरकार का बड़ा निर्णय, इन फसलों के बीज उत्पादन और वितरण पर बढ़ाई अनुदान राशि, प्रति क्विंटल 1500 रुपए करने की दी गई स्वीकृति
ज़रिया ए रिश्ता के राष्ट्रीय संरक्षक, जनाब इरफान गुड्डू ने कहा कि इस्लाम में निकाह को एक अहम स्थान दिया गया है और यह औरत की इजाज़त से ही होता है। वे इस कार्यक्रम के माध्यम से निकाह को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सम्मेलन में युवाओं के साथ-साथ वे लोग भी अपने लिए रिश्ते देख सकते हैं जो तलाकशुदा, बेवा या बड़ी उम्र के हैं। वे इस्लामिक सुन्नत को पूरा करने में लोगों की मदद करने का प्रयास करेंगे।जनाब फैसल रिज़वी, प्रदेश संरक्षक ने कहा कि रिश्ते जोड़ना उनके लिए सेवा का एक माध्यम है, व्यापार नहीं। वे ज़रिया ए रिश्ता के तहत रजिस्टर्ड लड़कों और लड़कियों के लिए एक तारूफी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें चार हजार से अधिक बायो डेटा उपलब्ध हैं।
हर साल ज़रिया ए रिश्ता के जरिए किया जाता है
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज ने बताया कि यह आयोजन हर साल ज़रिया ए रिश्ता के जरिए किया जाता है, और इस बार यह कार्यक्रम राष्ट्रीय संरक्षक जनाब इरफान गुड्डू के नेतृत्व में और भी भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस साल न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी लोग इसमें शामिल होंगे।
यह सम्मेलन ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के ज़रिया ए रिश्ता द्वारा रायपुर संभाग और हमशीरा ग्रुप रायपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।