सुकमा। CG NEWS : सुकमा ज़िले का स्वरूप और छवि दोनों बदल रही है। ज़िले मे अंदरूनी क्षेत्रों मे कैंप निर्माण से जहाँ नक्सलियों की कमर टूट रही है वहीं विकास मे दुगनी तेज़ी आई है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्रामीणों तक सड़क, पुल,स्वास्थ सुविधा,बिजली,स्वच्छ पानी,फ़ोन कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधा पहुँच रही है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण के कार्यभार संभालने के बाद से अब तक 11 कैंप स्थापित हो चुके हैं। जिसमें सबसे चर्चित हार्डकोर नक्सली कमाण्डर हिड्मा के गाँव पूवर्ती शामिल है। जनवरी 1 तारीख़ से अब तक 8 कैंप सुकमा ज़िले के अतिसंवेदनशील नक्सलियों के गढ़ मे खुले हैं। 2024 जनवरी 1 तारीख़ से अब सुरक्षा बलों ने क़रीब 80 आईईडी बरामद करके निष्क्रिय किया है। जिससे नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिरा। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कैंप निर्माण से लोगों का विश्वास बढ़ा है,ग्रामीण निर्भीक होकर अपनी समस्या लेकर हम तक पहुँच रहे हैं। ज्ञात हो जहाँ लगातार कैंप स्थापना के साथ साथ नक्सलियों पर दबाव भी बढा है। बीते दिनों पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया वहीं अत्याधुनिक हत्यार बरामद किए।