रायपुर। नगर निगम की पहली सामान्य सभा का आयोजन आज 11 बजे नगर निगम मुख्यालय में शुरू होने जा रहा है, सभा में 30 प्रस्तावों पर चर्चा होने की जानकारी है।
सदन की कार्यवाई शुरू होने से पहले पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल और पूर्व पार्षदों में इंदरचंद धाड़ीवाल , पंकज निर्मलकर, चंद्रकली पांडेय, चन्दरबेहरा, मनोज प्रजापति, भगवती को श्रध्दांजलि देकर सदन पांच मिनट के लिए स्थगित किया गया है।
इसके बाद सदन में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी जिसमें सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमा कचरे को खाद में बदलने और सौंदर्यीकरण का टेंडर, शहर की मेकेनिकल स्वीपिंग यानी मशीन से सफाई और तेलीबांधा चौक में गार्डन निर्माण के मुद्दे प्रमुख रहेंगे।
महापौर ढेबर की पहली सभा में जमकर हंगामे होने के आसार हैं। बीजेपी के कुल 9 पार्षदों ने सवाल लगाए हैं। सवालों की संख्या कम है लेकिन इनमें ठेकों और उनके भुगतान, सेनेटाइजेशन टेंडर जैसे सवालों पर जमकर हंगामे के आसार हैं।
वहीं, बीजेपी पार्षद दल अब तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाया है। जिसे लेकर महापौर ने बीजेपी पार्षद दल को बिना दूल्हे की बारात कहकर चुटकी ली है। जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा की बीजेपी पार्षद एकजुट होकर महापौर परिषद को घेरेंगे।