MP NEWS : मंडला में भ्रष्टाचार की नींव पर बने 12 तालाब चोरी हो गए। दरअसल ग्राम पंचायत के कागजों में लाखों रुपये की लागत से गांव में 12 तालाब बनाए है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकें। लेकिन जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा तो तालाब के स्थान पर फसल लहलहाती नजर आई। हकीकत में ग्राम पंचायत द्वारा तालाब निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार किया है, जिसकी पोल क्षेत्रीय जनपद सदस्य जानकी पुष्पकार ने खोली इस मामले को लेकर जनपद सीईओ राजेश मंडावी से बात की तो उनका कहना है,जाँच पर दोषी पाए जाने बाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत लफरा में तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जब हमने ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव से संपर्क करना चाह तो वह पंचायत से नदारद थे। ऐसे में देखना होगा की तालाब निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार करने वालों पर प्रशासन कोई एक्शन लेता है या नहीं।