धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के नगरी में कुछ दिन पहले नगर के अंदर खूंखार भालू को चहलकदमी करते देखा गया था। जिसके बाद नगरी से कर्राघाटी रोड में कुछ राहगीरों ने दो खूंखार भालूओ को दिन दहाड़े रोडपार कर खेतों की तरफ जाते देखा है। बीते दिन दोपहर को भालू खरपतना से कर्राघाटी की ओर जाने वाले रोड पर भालुओं को राहगीरों ने देखा और जिसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बहरहाल नगरी क्षेत्र में भालूओ के चहलकदमी से लोग दहशत में है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया है।