बीजापुर। Chhattisgarh : बीजापुर में शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला के 23 बच्चे अचानक बीमार हो गए है, सभी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से आश्रम में भूत-प्रेत की आशंका जताई जा रही है, इलाज के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य है. बालक आश्रम शाला में अचानक 23 बच्चे बीमार पड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया. यह घटना उस समय घटी जब बच्चों ने शाम के समय प्रार्थना की थी. अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े, और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाने लगे.
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : गौठान में 10 गायों की मौत: प्रबंधक बनें डॉक्टर बोले- झिल्ली खाई, खाने के लिए चारा तक नहीं… प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
बताया जाता है कि, आधी रात जब समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया और डर हो सकता है. अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
आश्रम के चिकित्सक का कहना है कि बच्चों कों भूत-प्रेत का शक है. अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं.यह चर्चा भी हो रही है कि बच्चों की बीमारियों का कारण कोई अदृश्य शक्ति हो सकती है.इस कारण अधीक्षक ने बच्चों के इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक भी करवाई.हालांकि, डॉक्टरों ने किसी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों की कोई पुष्टि नहीं की है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी बच्चों को स्वस्थ बताया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बालक आश्रम अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि लेकिन फिलहाल इसके पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. बहराल चर्चा का विषय बना हुआ है. आज भी लोग भूत प्रेत से बहुत कुछ होते रहता है और झाड फुक भी कराते आ रहे है.