महासमुंद। CG NEWS : जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में एक भट्ठा दलाल और एक पत्रकार के बीच उपजा विवाद थाने जा पहुंचा है। जिसकी चर्चा पूरे जिले में जोर शोर से हो रही है।
कोमाखान थाना क्षेत्र के पत्रकार दिलीप शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा जिले में हो रहे पलायन को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया था, उस समाचार पर भट्ठा दलाल जगत गुप्ता ने आपत्ति दर्ज करते हुए कट्टा दिखा कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं जगत गुप्ता भट्ठा दलाल का कहना है कि दिलीप शर्मा पत्रकार ने उसे धमकाते हुए पहले 20 हजार रुपए लेकर गया, लेकिन 20 हजार से संतुष्ट नहीं होने पर पत्रकार ने 30 हजार रुपए की और मांग की जिस पर भट्ठा दलाल और पत्रकार की आपस में बहस हो गई। पत्रकार द्वारा रिपोर्ट करने की धमकी देते हुए कोमाखान थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भट्ठा दलाल ने पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कोमाखान पुलिस को पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है।
हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले में लाखों की तादात में भट्ठा दलाल महासमुंद जिले से दीगर प्रांत मजदूरों का पालन करवाते हैं। कुछ भट्ठा दलाल लायसेंसी है और कई बिना लाइसेंस के यह कम कर रहे हैं। भट्ठा दलाली के इस अवैध कारोबार में करोड़ों की काली कमाई की जाती है और इस काली कमाई में हिस्सा लेने के लिए महासमुंद जिले के सरकारी मुलाजिम से लेकर पत्रकार तक सभी इस मौके का फायदा उठा कर अवैध वसूली कर रहे हैं। पलायन इस जिले के लिए कोई नई बात नहीं रह गई है और प्रति वर्ष दीपावली के बाद यह कारोबार जिले में शुरू हो जाता है। जिस वजह से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विवाद होता रहता है।