रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के चर्चित यूनियन क्लब में आज हेल्थ से संबंधित मेडिकल चेकअप ओर ज्वाइन सर्जरी के विषय में अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस अवेयरनेस कार्यक्रम में बहुत ही वरिष्ठ चिकित्सक रामकृष्ण हॉस्पिटल के एचओडी पंकज धाबलिया और डॉक्टर प्रतीक धाबलिया ने आकर यूनियन क्लब के तमाम मेंबरों को मेडिकल और चेकअप की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप में दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि गंभीर बीमारियों को कैसे रोका जाए और अगर बीमारी है तो उसका सही उपचार किस प्रकार से किया जाए। इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भी अपना हेल्थ चेकअप कराया, साथ ही उन्होंने सभी को स्वास्थ्य को लेकर सावधानियां बरतने की बात कही, शिविर में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए। वहीं इस दौरान मुख्य रूप से यूनियन क्लब के उपाध्यक्ष राज थरानी, दिलेर सिंह होरा, संजय साधवानी, मुकेश अवस्थी, रॉकी सहजवानी, चरणजीत ओबेरॉय, प्रदीप मथानी, सुनील सुराना, गुरविंदर जुनेजा, अखिल धाक्कड़, किशोर खेतपाल, राजेश वासवानी, , श्रीधर जादवानी (डब्बू ), कवरपाल सिंह ( नीटू ), अवधेष गुप्ता, सतीश शर्मा, ऋषि बंछोर, राजा नत्थानी जी, शर्मा के ग्रुप के श्याम शर्मा के सुपुत्र अमन शर्मा, सुनील शर्मा, आनंद शर्मा, किशोर कुंदनानी, राजेश चतरस, अनिल पृथ्वानी, वीरेंद्र सुराना, भगवान दास रेलवानी, रमेश मिर्घानी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज धाबलिया ने कहा कि जैसे अभी का समय गंभीर बीमारियों का समय है मनुष्य का शरीर को कैसे तंदुरुस्त और सेहतमंद रखना है , उसके लिए उसे वह खुद अपने रूटीन में बदलाव को लाना होगा प्रॉपर डाइट ले, प्रॉपर व्यायाम करें और उन चीजों को खाने पीने से बचे जो शरीर को नुकसान पहुंचता है। वहीं डॉक्टर प्रतीक धाबलिया ने कहा कि लोग ज्यादातर सर्जरी से बहुत डरते हैं जब शरीर में हड्डी का घीसाव खास करके जोड़ों में अगर होता है तो वह आने वाले समय में विकराल रूप ले लेता है। जिसकी वजह से चलने फिरने और उठने बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह प्राय 55 साल के ऊपर व्यक्तियों को होता है और अगर यह बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है तो फिर ऑपरेशन करना जरूरी हो जाता है। आमतौर पर लोग ऑपरेशन से बचते हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह ऑपरेशन बहुत ही छोटा रहता है और छोटी सी सर्जरी से इस बीमारी का सफल इलाज संभव है।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण होरा ने कहा कि समय-समय पर यूनियन क्लब अनेकों कार्यक्रम करता है और यह अवेयरनेस का कार्यक्रम है, जहां तमाम यूनियन क्लब के मेंबरों ने यहां पर अपनी भागीदारी दी है मैं सभी को बधाई देता हूं और डॉक्टर प्रतीक और डॉक्टर पंकज का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने यहां आकर इस अवेयरनेस के कार्यक्रम में सभी को संबोधित किया और जानकारी दी। आमतौर पर यह देखा जाता है कि यह सभी बीमारियां तब होती हैं जब व्यक्ति अपने रूटीन में कोई बदलाव नहीं करता और इन सब बीमारियां से आगे बहुत तकलीफ होती है। हड्डी से संबंधित इन सब गंभीर बीमारियों का इलाज आज संभव है लेकिन उसका सही इलाज अगर सही समय में होना आवश्यक है। वहां आए डॉक्टर प्रतीक धाबलिया ने कहा कि समय रहते चेकअप कराना अतिआवश्यक है जिससे गंभीर बीमारियों का पता चलता है, बीमारी का पता चल जाता है तो फिर इलाज तुरंत करा ले जिससे वह समस्या समाप्त हो जाती है।इस अवेयरनेस कार्यक्रम में सभी यूनियन क्लब के मेंबर मौजूद थे, साथ ही रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने।