जांजगीर-चांपा | CG: जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरब्रिज के पास एक मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर, नंबर CG12 AP 4039) से 50 पाव देशी प्लेन अवैध शराब बरामद की।
पुलिस ने आरोपी अजय विश्वकर्मा और रूपेश सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत करीब 4500 रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।