बीजापुर। BREAKING NEWS : तेलंगाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात माओवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरागारम के जंगलों में हुई। मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश ने यह जानकारी दी। पुलिस ने माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में रविवार सुबह हुई। इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारा गया.इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
कुरसेम मंगू उर्फ़ भादरू उर्फ़ पापन्ना , 35 yrs, TSCM, Secretary AK- 47 Rifle.
ईगोलापू मल्ला उर्फ़ मधु , DVCM, S/o Gattaiah, age: 43 yrs, Caste: Goud
DVCM,
Secretary Eturnagaram Mahadevpur AC, AK-47 Rifle,
मुस्सेकी देवल @ करुणाकर , ACM, 22 yrs,
मुस्सेकी जमुना , ACM, 23 yrs,
जैसिंह Party किशोर