हम और आप अक्सर अपनी जीवन में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए पंडितों का सहारा लेते हैं। ताकि पंडित के उपाय से जीवन के कष्ट दूर हो जाए। लेकिन यदि पंडित के उपाय आपके कष्टों को दूर नहीं कर पाए तो आप क्या करेंगे। आपका जवाब शायद ये हो कि दूसरा पंडित तलाश कर लेंगे। लेकिन भारत देश में एक जगह ऐसी भी है जहां एक बुजुर्ग ने पंडित जी के नुस्खे कामयाब नहीं होने पर उन्हें ही चैन की नींद या यूं कहें मौत की नींद सुला दिया।
क्या था पूरा मामला ?
यमुनानगर के जगाधरी में 70 वर्षीय पंडित ईश्वर दत्त की हत्या इसलिए की गई क्योंकि पंडित जी केे बताए नुस्खे काम नहीं आ रहे थे और हत्यारेको लगता था कि उसके घर में जो भी परेशाानी है वह पंडित की वजह से है। इसीलिए उसने पंडित को बीच बाजार मौत के घाट उतार डाला। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं उस इलाके में रहने वाला रमन कुमार है। यमुनानगर के जगाधरी बाजार में दिनदहाड़े 70 वर्षीय पंडित ईश्वर दत्त की हत्या करने वाले 57 वर्षीय रमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी रमन कुमार ने बताया कि वह पंडित ईश्वर दत्त से घर की परेशानियों के लिए पूछा करता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसके काम नहीं बनते थे और उसे लगता था कि उसके घर में जो भी दिक्कतें होती हैं उसकी वजह यही पंडित है। बार-बार समस्या के समाधान के पैसे लिए जाते थे। इसी से परेशान होकर उसने बीच चौराहे में पंडित ईश्वर दत्त की चाकू से हत्या कर दी। थाना जगाधरी पुलिस प्रभारी राकेश राणा का कहना है कि आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि घटना उस वक्त हुई जब 70 वर्षीय पंडित ईश्वर दत्त जो कि पंडिताई का काम करता है वो घर के पास एक दुकान पर सामान खरीद रहा था। तभी रमन नामक व्यक्ति आया और उसने चाकू और डंडे से ईश्वर दत्त पर हमला कर चाकू से कई वार किए। इतना ही नहीं बचाव कर रही महिला दुकानदार के हाथ पर भी चाकू मार कर हत्यारा वहां से फरार हो गया। गम्भीर हालत में ईश्वर दत्त को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी, एसएचओ सिटी जगाधरी और सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी।इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।