अंतागढ़( कांकेर) भारत स्काउट स्काउट्स गाइड्स जिला संघ कांकेर के द्वारा स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड डॉक्टर सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश में विद्यालयों में संचालित स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर, रेंजर लीडर का प्रशिक्षण दिनांक 26 नवंबर से ट्राइबल एकेडमी अंतागढ़ प्रारंभ हुआ। इस शिविर का समापन 30 नवंबर को शाम 4:00 बजे से महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ समारोह में राधेलाल नाग अध्यक्ष नगर पंचायत कांकेर के मुख्य आतिथ्य में, भरत मटियारा जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में एवं अमल नरवस उपाध्यक्ष नगर पंचायत, शेर सिंह आचला गोंडी धर्माचार्य,जितेंद्र मरकाम मंडल अध्यक्ष,रामविलास गुप्ता,संजय ठाकुर खंड। शिक्षा अधिकारी,कृष्ण कुमार खंड स्त्रोत समन्वयक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
read more : KANKER NEWS: 16th TRIBAL YOUTH EXCHANGE PROGRAMME, 2024-25 के तहत BSF द्वारा स्थानीय युवाओ का बैंगलुरू भ्रमण
समस्त अतिथियों को परंपरागत तरीके से इसका अर्थ के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया राज्य मुख्यालय रायपुर से शिविर संचालक श्याम लाल शोरी जी के माध्यम से शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अपने प्रतिवेदन में जानकारी दी की कुल 80प्रतिभागी विभिन्न विद्यालयों से भाग ले रहे है।साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों की जानकारी दी गई उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने अपनी उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व को बताया इस क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को भी इससे लाभ प्राप्त होगा और ऐसी गतिविधियां अंतागढ़ में किया जाना एक अच्छी शुरुआत है ।
शिविर संचालक ने जानकारी दी कि दिनांक 1 दिसंबर को सर्व धर्म प्रार्थना सभा के पश्चातइस शिविर का समापन हुआ ।वाजिद खान,
श्याम लालशोरी, हेमंत शुक्ला, गणेशिया सोनकर,उत्तरा मानिकपुरी, रंजीता नूचर्या, अभिमन्यु कुंवर ,विवेक दास मानिकपुरी, प्रद्युम्न श्रीवास, प्रदीप कुलदीप, गोपी किशन सुधाकर, धार्मिक मरकाम, प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं इस शिविर में परमा यूके, सतीश नेताम,राजीव चक्र,डुमेंद्र साहू सहित ट्राइबल अकादमी के सदस्यों का सहयोग प्राप्तहुआ।