रायपुर। नगर निगम की चल रही सामान्य सभा में दिन भर जमकर गहमा गहमी देखी गयी, कोरोना महामारी के दौरान हुए खर्च पर भाजपा के पार्षद द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया वहीं सामान्य सभा की बैठक में निजामी चौक ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।
मौदहापारा केनाल रोड स्थित चौराहा जो कि के.के.रोड से फाफाडीह चौक और देवेंद्र नगर चौक से नहरपारा को जोड़ता है, जिसका नामकरण हजरत निजामुद्दीन औलिया के नाम से निजामी चौक किये जाने का निवेदन वार्ड 36 अखिल भारतीय कांग्रेस एवं सुभाष नगर के नागरिको द्वारा किया गया था। इस प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी करते हुए सभा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए वहीं उन्होंने सभा कक्ष के भीतर भी इसके विरोध में धरना दिया और सभापति के विरोध में नारे लगाए, केनाल लिंकिंग रोड मौदहापारा का नाम निजामी चौक किए जाने के इस विरोध में भाजपा पार्षदों ने सभा से बहिर्गमन भी किया।
https://youtu.be/_5FRBUeeCys
आज की सामान्य सभा में प्रश्न काल में बीजेपी पार्षद मीनल चौबे ने पूछा कि कोरोना महा मारी को लेकर अब तक कितनी राशि खर्च की गई है जिसके जवाब में एमआईसी सदस्य शमीम अख्तर ने बताया कि अब तक छह करोड़ 49 लाख 40 हजार खर्च किए जा चुके है। इसके साथ ग्लब्स, मास्क के साथ सेनेटाइजर बांटे गए हैं। रासायनिक घोल छिड़का गया है। इस जवाब के बाद विपक्ष ने भ्रष्टाचार का लगाया गया तो कांग्रेस प्रत्याशी भड़क गए।
वहीं सभा में 2 नए जोन के गठन और सड़क और गार्डन के नामकारण के चार प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुआ है। इसके साथ ही नगर निगम का बजट सदन में अंगीकृत किया गया। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय का नाम अब महात्मा गांधी भवन के नाम से जाना जाएगा।