खंडवा। Madhya Pradesh : सीएम मोहन यादव ने फूल बेचने वाली बिटिया से कहा स्कूल जाओ सरकार तुम्हे पढ़ा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल पंहुचे थे। ओंकारेश्वर में दर्शन से पहले सीएम मोहन यादव का एक वीडियो वायरल होने लगा। मंदिर में पहुँचने से पहले मुख्यमंत्री फूल की दूकान पर बैठी एक बालिका से हाल चाल जाने और स्कूल जाने की बात पूछी।
बालिका पहले सीएम को देख हिचकिचाई फिर कहा की माँ के साथ फूल बेचने बैठ जाती हु। इसके बाद सीएम बेटी को रोजाना स्कूल भेजने की समझाइश देते नजर आये।
बिटिया से पूछा – कौन सी कक्षा में पढ़ती हो, स्कूल क्यों नहीं गई?
बीटिया की मां से कहा – दुकान पर बैठाते हो, ये गलत बात। रोज स्कूल भेजो। सीएम कल करीब चार घंटे ओंकारेश्वर में रहे, मंदिर में पूजन अर्चन किया, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा को किया था नमन।