धर्मेन्द्र यादव, धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में गिरदावरी DCS सर्वे का कार्य पूरा करने के बावजूद सर्वेयरों को उनकी मेहनताना राशि का भुगतान नहीं किया गया है। सर्वेयरों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र राशि का भुगतान करने की मांग की है। यह सर्वे 2024 के सितंबर माह में राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया था, और सर्वेयरों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर गिरदावरी का कार्य पूरा किया था, लेकिन अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।