मुंबई। BREAKING : शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्यपाल से सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस कल 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे।
आपको बता दें आज बुधवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. वहीँ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे.
महायुति गठबंधन ने 288 में से 132 सीटें हासिल कीं
20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए चुनावों में भाजपा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, 288 में से 132 सीटें हासिल कीं, जो राज्य में अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अपने सहयोगियों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का शानदार बहुमत है.