गरियाबंद | CG: जिले में पुलिस का ऐसा रूप देख हर कोई आश्चर्य में नजर आता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डीएसपी गोपाल वैश्य, बाइक सवार शख्स को हेलमेट पहने देख कर युवक को फ्रूट देते दिखाई दे रहे है। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स इस पुलिस अधिकारी की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर गाड़ी चला रहा है । इसके बाद उसे पुलिसकर्मियो द्वारा रोका जाता है और चालान काटने की बजाय उस शख्स को डीएसपी स्वंय आकर फ्रूट देकर थैंक यू कहते नज़र आ रहे है । यहीं नहीं पुलिस अधिकारी उस शख्स से आगे भी हेलमेट पहनने की अपील करते नजर आते है। वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा द्वारा लगातार वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सीख देने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है,टू व्हीलर ड्राइवर को हेलमेट लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों की पालन करने और हेलमेट लगाकर टू व्हीलर ड्राइव करने की अपील की जा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी आमजन को बता रहे हैं कि हेलमेट सिर का बोझ नहीं है, जिंदगी का सुरक्षा कवच है टू व्हीलर ड्राइव करते समय हेलमेट का उपयोग किया जाए, एसपी निखिल राखेचा के निर्देशन में ट्रेफिक पुलिस लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन से लगातार समझाइश कर रही है।
गोपाल वैश्य ने कहा हेलमेट जरूर पहने घर पर आपका कोई इंतेजार कर रहा होगा
अपनी खुद की सुरक्षा के साथ अपनों की खातिर भी हेलमेट का उपयोग करें बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई बाइक का शौकीन होता है. लोग हजारों-लाखों रूपए की बाइक ले लेते हैं. लेकिन महज कुछ हजार की हेलमेट लेने से कतराते हैं. दोपहिया चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. कभी पुलिस पकड़ ले तो मुसीबत और कभी दुर्घटना हो जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं. इसलिए अगर आप भी मुसीबतें मोल लेना नहीं चाहते हैं तो हेलमेट जरूर पहने.
खुद की सुरक्षा बेहद जरूरी
इस बारे में गरियाबंद के डीएसपी ने कहा कि लोगों को कानून के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट और मास्क का प्रयोग करना चाहिए. हेलमेट लेते वक्त हमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि बिना मानक (ISI मार्क) वाला हेल्मेट न खरीदें, दरअसल मानक (ISI मार्क) वाले हेलमेट की कई राउंड टेस्टिंग होती है, जिसके बाद यह हम तक पहुंचता है.
नियमों को फॉलो करने की अपील
डीएसपी गोपाल वैश्य ने आमजन से यातायात नियमों को फॉलो करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट टू व्हीलर ड्राइव करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना और 3 माह तक लाइसेंस कैंसिल करने का प्रावधान है। लोग आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनकर ही टू व्हीलर ड्राइव करें। इस दौरान जो लोग हेलमेट लगाकर ड्राइव कर रहे हैं उनकी तारीफ भी की जा रही है।