जगदलपुर। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 पहचान एवं उपचार अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि आज बुधवार को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के महारानी अस्पताल परिसर के शाहिद गुंडाधुर प्रशिक्षण हाल में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ ,,,100 पहचान एवं उपचार अभियान, के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक, डीपीएम डॉक्टर रीना लक्ष्मी, नोडल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर जिला सलाहकार मलेरिया बसंत पांडा, एनएमए राजेंद्र माली, डॉ,मनीष मसीह,स्टेट टीबी कंसल्टेंट,who सहित सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम, खंड समन्वयक, मितानीन, सुपरवाइजर , और अर्बन क्षेत्र के पीएचसी इंचार्ज , टीबी कार्यक्रम के sts मलेरिया से mps, एक्सरे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन आदि सभी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से टीबी , कुष्ठ, मलेरिया के बारे में प्रत्येक ग्राम के मजरे टोले में सर्वेक्षण कर प्रति दिवस रिपोर्टिंग करने की जानकारी बीपीएम डॉक्टर रीना द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को दी गई।सभी को ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर आगामी निर्धारित तिथि 07 दिसंबर 2024 से 23 मार्च 2025 तक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने की जानकारी दी गई।