CG CRIME : बिलासपुर जिले के थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत दुर्गा मंदिर में तीसरी बार चोरों ने चोरी कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चोरी करने के बाद बाइक में भागते हुए चोर नजर आ रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : एक क्लिक में मिलेगा चोरी हुए वाहन का डेटा, सीएम साय ने ‘सशक्त एप’ किया लॉन्च, IG दुर्ग रेंज के विशेष प्रयास से हुआ विकसित
आपको बता दें कल तक चोर सूने मकान को निशाना बना रहे थे. लेकिन अब तो वे बुलंद हौसलों के साथ भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र वासि पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. जानकारी मिली कि दान पेटी में मंदिर के निर्माण कार्य के लिए लगभग एक लाख रुपये इकट्ठा किए थे. जिसका काम भी लगभग शुरू होने वाला था. इसी बीच मंदिर में चोरों ने रूपयों से भरी दान पेटी को ही उखाड़ कर ले गए.
देखें CCTV फुटेज –