कांकेर। CG: मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर कोदागांव में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। जानकारी के अनुसार, युवक सड़क किनारे आराम कर रहा था, तभी अचानक तेंदुआ हमला कर उसे जंगल में घसीटकर ले गया।
गांववालों ने जब युवक की खोजबीन शुरू की, तो जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।