सुकमा | CG: जिला सुकमा के नवीन कैम्प रायगुड़ेम क्षेत्रांतर्गत ग्राम करकनगुड़ा और भीमापुरम के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई।
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर फायरिंग की, लेकिन जवानों ने आत्मरक्षा में मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 20-25 मिनट चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले। घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
बरामद सामग्रियों में बम-फटाका, नक्सली साहित्य, पीएलजीए का लाल झंडा, तीर-धनुष, प्राथमिक उपचार किट, डिजिटल घड़ी, मोबाइल चार्जर, तार, दवाइयां और कपड़े शामिल हैं। सुरक्षा बल सभी जवानों के सुरक्षित लौटने के बाद अभियान पूरा कर कैंप लौट आए।