बैतूल | Viral Video: के गंज थाना क्षेत्र स्थित कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान विवाद हो गया। दर्शकों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमा हॉल के अंदर दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटना के दौरान अन्य दर्शकों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन झगड़ा नहीं रुका।
हालांकि, मारपीट की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।