CG CRIME : धमतरी शहर चाकूबाजो का शहर बन चुका है, आए दिन कही न कही लगातार हमला का मामला सामने आते जा रहा है, वही धमतरी के सर्वोदय स्कूल के दो स्पोर्ट्स टीचर पर ग्यारवीं के छात्र ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया है. फिलहाल अभी तक किस कारण शिक्षकों पर हमला किया गया है यह अज्ञात है.
जानकारी के अनुसार कुलप्रीत सिंह आजमानी जो लालबगीचा का रहने वाला है और जुनैद अहमद जो सदर बाजार का रहने वाला है ये सर्वोदय इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में पदस्थ है. शुक्रवार को 11 वीं के छात्र ने दोनों टीचर के सर व हाथों पर जानलेवा हमाल किया है. हमला में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए धमतरी शासकीय जिला अस्पताल लाया गया है.
इसमें एक स्पोर्ट्स टीचर जुनैद मुहम्मद की हालत को गंभीर बताई जा रही है क्योंकि उनके सर में छः से सात बार घातक वार किया गया है जिन्हें देखते हुए जिला अस्पताल से रिफर कर दिया गया है. हालाकि यह तो जांच का विषय है कि चाकूबाजो का हौसला बुलंद कैसे होते जा रहे है क्यूंकि अब शिक्षक ही सेफ नहीं है.