इंदौर | BIG NEWS: जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी 12 वर्षीय सातवीं कक्षा के छात्र वत्सल रावत की एक दर्दनाक दुर्घटना में मौत हो गई। वत्सल, जिसे परिवार और दोस्तों द्वारा प्यार से वत्सल के नाम से पुकारा जाता था, अपने दोस्तों के साथ साइकिल रेस कर रहा था। रेस के दौरान उसकी साइकिल असंतुलित हो गई और वह गिर पड़ा।
गिरने से साइकिल का हैंडल उसके पेट में लग गया, जिससे उसे तेज़ दर्द हुआ। इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि साइकिल के हैंडल के जोरदार प्रभाव के कारण उसके लीवर में गहरी चोट लगी थी, जिससे उसका लीवर फट गया और उसकी मौत हो गई। यह हादसा पूरे परिवार के लिए एक बड़ा सदमा था। वत्सल की मां, जो एक सिंगल पैरंट हैं, इस घटना से बहुत आहत हैं। लेकिन इसके बावजूद वत्सल की मां ने एक बेहद सराहनीय और मानवीय कदम उठाया। जिसमें उन्होंने अपने बेटे की आंखों को दान देने का निर्णय लिया।
इस कदम से वह न केवल अपने बेटे की मृत्यु के बाद भी दूसरों की मदद करने का साहस दिखा रही हैं, बल्कि यह उदाहरण पेश कर रही हैं कि मुश्किल वक्त में भी कुछ अच्छा किया जा सकता है। इस निर्णय से प्रेरित होकर कई लोग उसकी मां की साहसिकता और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं। नेत्र दान के इस महत्वपूर्ण निर्णय से, वत्सल की आंखों के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को देखने की रोशनी मिल सकेगी, जो एक जीवनदायिनी उपहार होगा।