रायपुर | CG: शहीद तारु भाई सिंह फाउंडेशन द्वारा सिख समुदाय के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित सिख प्रतिभा लिंक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज से हो चुका है। रायपुर स्थित डब्ल्यूआरएस रेलवे कॉलोनी में यह टूर्नामेंट 6 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा।
सिख समाज के द्वारा यह आयोजन SPL क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें इस बार देशभर की 47 टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों को चार जोन जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, और छत्तीसगढ़ में बांटा गया। इसके बाद 12 टीमों का फाइनल चयन किया गया, जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। आज का पहला मैच जीकेएस रायपुर और खालसा वॉरियर्स, नांदोर के बीच सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खेला गया। जीकेएस रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
इस टूर्नामेंट में कोलकाता, बेंगलुरु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, और पंजाब समेत कई राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के विजेता को 51,000 रुपए का नकद पुरस्कार, उपविजेता को 31,000 रुपए का नकद पुरस्कार, साथ ही मैच में बेहतर प्रदर्शन दिखने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष सूबेदार प्रधान दिलचंद सिंह काले ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां दो महीने पहले ही शुरू कर दी गई थीं।
आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए यात्रा भत्ता, आवास और भोजन की व्यवस्था रायपुर के विभिन्न गुरुद्वारों के सहयोग से की है। समारोह में मैच के अंपायर के रूप में सरकारी अधिकृत अंपायर नियुक्त किए गए हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न गुरुद्वारा समितियों और प्रायोजकों ने अपना सहयोग दिया है। इस क्रिकेट प्रीमियर लिंक टूर्नामेंट के मीडिया पार्टनर ग्रैंड न्यूज़ रायपुर हैं, जो इस आयोजन की व्यापक कवरेज कर रहा है। 15 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।