बिलासपुर। CG Teacher Suspended : बिलासपुर जिले में शराब के नशे में चूर शिक्षक को DEO ने निलंबित कर दिया है, जी हां शराबी शिक्षक शशि भूषण शराब के नशे में चूर होकर जनपद प्राथमिक शाला बेहतरा कैंपस में पहुंच गया था और शराब के नशे में इतना धुत हो गया था बोलना तो बहुत दूर की बात है ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. इस खबर को ग्रैंड न्यूज की टीम ने बड़े ही प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था जिसका असर कि हुआ. शिक्षक शशिभूषण मरावी को निलंबित कर दिया गया है.