हरियाणा के बहादुरगढ़ में 200 गज के मकान की छत पर एक अनोखी पाठशाला चल रही है. ये पाठशाला अजय ग्रेवाल की है.
read more:CG BREAKING : कर्मचारियों को धमकाने वाले व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर स्टेट GST ने मारा छापा
अजय को यहां पढ़ने वाले बच्चे ‘अजय भैया’ भी कहते हैं. अजय दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 2009 में दिल्ली पुलिस को ज्वाइन किया था और 2015 से वो अपनी इस कोचिंग को चला रहे हैं. उनका दावा है कि इन नौ सालों में कोचिंग से पढ़कर तमाम ग़रीब बच्चे सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैं. ख़ास बात यह भी है कि अजय भैया की ये कोचिंग शाम 7 बजे शुरू होती है जो कि सुबह 4 बजे तक चलती है.अजय ने ये कोचिंग ख़ासकर ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है जो ग़रीब तबकों से आते हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों में किसी के पिता नहीं है तो किसी के पिता लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं. कई बच्चे ऐसे हैं जिनके परिवार के आर्थिक हालत ऐसे नहीं है जो उन्हें पढ़ाई करने की इजाज़त दें लेकिन फिर भी ये बच्चे पूरा मन लगाकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और रात में फिर अजय की क्लास में पहुंच जाते हैं. यहां कई बच्चे ऐसे हैं जो दिन में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं या फिर बाइक टैक्सी चलाते हैं और रात में सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं.