जांजगीर-चाम्पा . पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में, आज दिनांक 06.12.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ्लोरा मैक्स कंपनी के धोखाधड़ी मामले में पीड़ित व्यक्तियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
पीड़ित व्यक्तियों, जिन्होंने विभिन्न बैंकों से लोन लिया और उक्त कंपनी में रकम जमा की लोन वसूली के दौरान मानसिक दबाव से बचाने के लिए प्रबंधकों को आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश दिए गए।इस बैठक में SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार और *थाना प्रभारी चाम्पा डॉ. नरेश पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वसूली प्रक्रिया में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और पीड़ितों को सहानुभूतिपूर्वक सहयोग प्रदान किया जाए।