दतिया। MP NEWS : श्रीवास्तव धर्म कांटा के पास सड़क पर किसान की लाश पड़ी मिली। मृतक की पहचान अजीत गंगौलिया बताई जा रही है जो की ग्राम सालौन का रहने वाला हैं। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही हैं। यह घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ रोड श्रीवास्तव धर्म कांटे के पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला और गोराघाट टीआई अम्बर सिंह सिकरवार जाँच पड़ताल में जुटे हुए हैं।