Weather News : छत्तीसगढ़ में फिर बदली-बारिश का दौर शुरू हो गया है। ठंड की दोबारा दस्तक ने प्रदेश में मौसम को बदल दिया हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसकी वजह से बस्तर, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर प्रदेश में दिखेगा। 9 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश बदली-बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसके बाद मौसम साफ होगा और रात के तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी।