रायपुर | CG: प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय, कचहरी चौक में आज 7 दिसंबर 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आनंद मेला का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपने हुनर और रचनात्मकता से 29 आकर्षक स्टाल लगाए, जिनमें चाट, गुपचुप, मोमोज, सांभर बड़ा, ढोकला, फरा-चटनी जैसी विविध व्यंजनों के साथ-साथ सजावट और खेलों के स्टाल भी शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता घई ने किया। प्राध्यापक, कर्मचारी, और छात्राओं ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। छात्राओं के प्रयासों और सहभागिता ने इस मेले को यादगार और सफल बना दिया।