रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में सेक्टर स्तरीय महिला नेट बॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 7 दिसंबर को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय द्वारा सप्रे स्कूल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, सचिव श्री नरेश गुप्ता, दानदाता सदस्य श्री गोकुलदास डागा और प्राचार्य डॉ. संगीता घई ने दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें शासकीय महाविद्यालय भाटापारा विजेता और शासकीय महाविद्यालय कुरूद उपविजेता रहे। विजेता टीमों को वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रूपेंद्र सिंह चौहान ने पुरस्कार प्रदान किए।
इस आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल, विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी, प्राध्यापक और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।