उप्र/संभल। CRIME NEWS : लेखक ने सही लिखा है कि लव इज ब्लाइंड यानी प्यार अंधा होता है। यह 100% सही बात है। क्योंकि ऐसी ही दर्दनाक घटना जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम हरथला के पास घटी। यहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी इतना ही नहीं युवक ने फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती व खुद को गोली मारने वाला 25 साल का युवक गौरव अमरोहा जिले का कहने वाला बताया जा रहा है. युवक की पहचान के लिए आसपास के गांव में सूचना दी गई है. गांव के लोगों ने पुलिस को बताया है कि युवक और युवती के बीच विवाद हुआ था. युवक ने पहले युवती को जंगल में बुलाया और उसे गोली मार दी. पुलिस ने मौके से दो कारतूस और एक तमंचा बरामद किया है.
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल में अमरोहा के युवक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. युवक ने छात्रा को गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है. जबकि युवक की मौत हो गई.
दिनदहाड़े गोली चलने की वारदात असमोली थाना के गांव हरथला की है. जहां अमरोहा के युवक ने बीएससी की छात्रा को बुलाया है. इसके बाद युवक ने उसे तमंचे से गोली मार दी. छात्रा को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. गोली से युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छात्रा गंभीर घायल है. पुलिस ने आनन-फानन में छात्रा को इलाज को हास्पिटल भेजा. वहीं युवक का शव को पीएम के लिए भेजा है. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, पुलिस के अनुसार गोलीकांड की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है. घटना के वक्त छात्रा प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज आई थी.
जब तक लोग मौके पर पहुंच पाते तब तक युवक पूरी वारदात को अंजाम दे चुका था. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. एसपी कृष्ण बिश्नोई का कहना है कि युवक और युवती कहां के हैं इसकी जानकारी कराई जा रही है. किस कारण से ये कदम उठाया है इसकी भी जानकारी की जाएगी. गौरव जो कि अमरोहा का रहने वाला है. यह गोली अपनी भी गोली मार कर आत्म हत्या कर ली. युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि युक्ति घायल है अभी किस कारण यह जानकारी की जा रही है का फॉरेंसिक टीमलगाई गई है वह कैसे दो कारतूस और एक तमंचा बरामद किया.