बिलासपुर। GRAND NEWS : ग्रैंड न्यूज ने शराब के नशे में धुत आरक्षक के रौब दिखाते और एक ठेले संचालक को चमकाने के वीडियो को बड़ी प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसका असर भी हुआ, एसपी रजनेश सिंह ने पार्टी के बाद नशे में दुकान बंद कराने गए पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
आपको बता दे कि 30 नवंबर को चकरभाठा थाना में एएसआई अभय सत्यापी की थाने में सेवा निवृत्त होने पर विदाई देते हुए जमकर पार्टी का आयोजन दिया गया। पार्टी में पुलिसकर्मी जमकर शराब व कबाब का लुफ्त उठा रहे थे। इसी दौरान एक ढाबा के पास दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना आई। नशे में धुत आरक्षक प्रेम उपाध्याय पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गया। उसने देर रात तक पान दुकान चलाने वाले के साथ वर्दी का रौब झाड़ते हुए अश्लील शब्दों का उपयोग किया। आरक्षक की हरकतों का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पिछले कुछ दिनों से आरक्षक का वीडियों जोरों से वायरल हो रहा था। एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले आरक्षक प्रेम उपाध्याय को लाइन अटैच कर दिया है।
आप भी देखें वायरल वीडियो