राजिम- क्षेत्र के ग्राम रविनगर रोहीना के टांकेश्वर बंजारे काअग्निवीर सीआरपीएफ में चयन होने के पश्चात वह ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र गया था और गांव में जैसे ही पता चला कि वह ट्रेनिंग के पश्चात वापस गांव आ रहा है तो उनके स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह उनको रोक कर श्रीफल भेंटकर, तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।
read more : Rajim News : सुरक्षा और हितों को लेकर पत्रकारों ने सीएम विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर को सौंंपा ज्ञापन
इस दौरान गांव में एक देशभक्ति का माहौल बन गया। ट्रेनिंग से वापस लौटे टांकेश्वर बंजारे के पिता बृजमोहन बंजारे व उनकी माता कुछ समय के लिए भावुक हो गए। दोनों अपने बेटे के ऐसे सम्मान को देखकर वह हृदय से गदगद हो गया। बताया गया कि युवक अपने मेहनत के दम पर यह सफलता प्राप्त किया है। इस अवसर पर सरपंच होमन साहू ने कहा कि यह गांव के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। देश के सेवा करने के लिए इससे युवाओं को एक प्रेरणा मिलेगा। क्योंकि देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सब सुरक्षित रह पाएंगे। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच तुलश विश्वकर्मा, उपसरपंच भूषण साहू, गजाधर साहू, ठाकुर राम ध्रुव आदि ग्रामीण उपस्थित होकर नौजवान का स्वागत किया।