रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के संविदा चिकित्सक 11 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों ने इसकी सूचना मेकाहारा प्रबंधन, डीन और डीएमई को भी दे दी है। उन्होंने 10 नवंबर तक मांग पूरी करने के लिए अंतिम मोहलत दी है। यदि मांग पूरी हो जाती है, तो व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी, अन्यथा कोरोना काल में डाॅ. अंबेडकर अस्पताल बेजार हो जाएगा।
संविदा डॉक्टर वेतन विसंगति को लेकर पिछले कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उनका वेतन बढ़ाने के लिए डीएमई की अध्यक्षता में चार बार प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भी भेजा गया। आश्वासन के बाद बनी कमेटी ने उनके वेतन को स्वशासी मद से देने का प्रस्ताव तैयार किया है, लेकिन प्रस्ताव की फाइल 15 दिन डीन और डीएमई कार्यालय के चक्कर लगा रही है।
अब नाराज संविदा डाक्टरों ने इलाज बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 10 नवम्बर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 11 तारीख से वे हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर डॉ आर के सिंह का कहना है कि नाराज संविदा डॉक्टरों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।