CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चिरमिरी में आगमन होने जा रहा है। वह लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जिला अस्पताल एमसीबी का लोकार्पण अपने करकमलों से करेंगे। एमसीबी जिले में 31 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से किए गए। विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 517 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री अरुण साव, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय और क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।