धमतरी। हरियाणा के गुरुग्राम गोली लगने से घायल हुई 26 साल की महिला इंजीनियर पूजा शर्मा ने 39 घंटे वेंटीलेटर पर रहने के बाद दम तोड़ दिया है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पूजा ने अंतिम सांस ली। पूजा शर्मा मूल रूप से छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली थीं। दिल्ली में अपने रिश्तेदार के साथ रहकर गुरुग्राम में विप्रो कंपनी में काम करती थीं।
बता दें कि पूजा शर्मा मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-40 में रह रहे मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी अपने दोस्त सागर मनचंदा से मिलने पहुंची थीं। सेक्टर-31 इलाके के एक होटल में खाना खाने के बाद दोनों जयपुर हाईवे पर घूमने के लिए क्रेटा कार से निकल गए थे। कार पूजा चला रही थीं। हाईवे से आने के बाद दोनों सेक्टर-65 इलाके की एम3एम सोसायटी में पहुंचे थे। वहां पर सागर ने एक फ्लैट बुक करा रखी है। फ्लैट देखने के बाद दोनों वापस सेक्टर-40 लौट रहे थे। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से 50 मीटर पहले कार के सामने एक बाइक आने पर पूजा ने कार की रफ्तार धीमी कर दी थी। बाइक पर तीन युवक थे।
इनमें से दो युवक कार के दोनों तरफ खड़े होकर शीशा नीचे करने का दबाव बनाया था। दबाव में नहीं आने पर एक युवक ने पहले सागर के ऊपर गोली चलाई लेकिन नहीं लगी। गोली चलते ही पूजा ने कार को आगे बढ़ा दिया था, फिर दूसरे युवक ने पूजा के ऊपर गोली चला दी थी जो उनके सिर में लगी। इसके बाद सभी फरार हो गए। उनके जाने के बाद सागर कार चलाते हुए पूजा को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टरों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गई।
गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीमों ने आसपास के इलाकों में लगे 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन किसी फुटेज में कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है। पूजा 25 अक्टूबर को ही धमतरी से गुरुग्राम लौटी थी। सागर भी उसके साथ कंपनी में काम करता है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। डीसीपी साउथ(गुरुग्राम) धीरज कुमार ने बताया कि हत्यारों के बारे में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि पुलिस इन बिंदुओ पर जांच कर रही है कि दोनों सुनसान इलाके में घूमने क्यों गए थे और बदमाशों को उनके बारे में पता कैसे चला?