रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund Crime : जिले की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा में घुसकर 9 गांजा तस्करों को धरदबोचा है। गिरफ्तार गांजा तस्करों से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : पैसे के लेनदेन में विवाद के बाद क़त्ल, सिर पर लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि महासमुंद जिले में गठित एंटी नारकोटिक टास्क टीम की 12 सदस्यों ने उड़ीसा प्रांत में जाकर उन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो गांजा की सप्लाई कर एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का काम करते हैं। आरोपियों ने बताया कि गांजा की खेप एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने वाले को सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान तक का पता होता है। आगे का रास्ता किसी तीसरे आदमी को होता है। ये गांजा तस्कर स्लीपर सेल की तरह कम करते हैं। एक स्थान से दूसरे स्थान गांजा छोड़ देते हैं। दूसरे स्थान से तीसरे स्थान कोई और लेकर जाता हैं। इस तरह से गांजा की तस्करी उड़ीसा से देश के कई प्रांतों तक पहुंचाई जाती है।
जिले की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को पिछले तीन कार्रवाई में मधु कुंभकार, हुर्षिकेश, मानव भोई, दुष्यंत बाघ, नसीम महोम्मद, महेश यादव, कोमल सोनकर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा तस्करी से पिछले छह साल में कमाई गई संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।