रायपुर। SPORTS NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य में 6 दिसंबर से तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता रायपुर के एपिसेम एकैडमी में की जा रही है । यहाँ प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा तो ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता में जूनियर केटेगरी के अंडर 18, अंडर 14 एवं अंडर 12 के गर्ल्स एवं बॉयज के मैच खेले जा रहे हैं । आज इस प्रतियोगिता का समापन था जहाँ पर सिंगल्स एवं डबल्स के फाइनल मैच खेले गए।
प्रतियोगिता में वीआईपी क्लब के आर एस सी टेनिस एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया इस प्रकार है:-
अंडर 18 गर्ल्स :-
1:- फाइनल मुक़ाबले में ऐयाना कपुर ने एंजेल मित्तल को सीधे सेटों में 6-2,6-3 से मात दे कर इस श्रेणी को अपने नाम किया। ऐयाना कपूर अंडर14 गर्ल्स के फाइनल में अपनी विरोधी खिलाड़ी आरंचा माथुर से संघर्ष पूर्ण मैच में 6-4,6-7(5) से हारकर दोहरे खिताब से चूक गयी
अंडर 14 बॉयज़:-
० रायपुर के विहार शरण भाटिया ने तनव्य गोयल को फाइनल एकल राउंड में 6-3,6-3 से हरा कर इस श्रेणी के विजेता बने ।
अंडर 18 बॉयज़ :-
1- इस श्रेणी के मुक़ाबले में आरिज़ ख़ान ने भिलाई के अभिनव सिंह को 6-2,6-3 से हराया और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बने ।
अंडर 14 डब्ल्स बॉयज़:-
० इस श्रेणी में काफ़ी रोमांचक फाइनल मैच रहा जिसमें तन्व्य गोयल एवं एकलव्य राजपूत की जोड़ी ने विहार शरण भाटिया एवं लक्ष्य अग्रवाल की जोड़ी को 4-6,6-4,10-8 से मात देकर इस श्रेणी में जीत हासिल करी।
अंडर 18 बॉयज डबल्स:-
० इस श्रेणी में आरिज़ ख़ान एवं मानस मिश्रा विजयी रहे ,जिसमें उन्होने वंश अग्रवाल एवं आशुतोष वर्मा की जोड़ी को 6-3,6-1 के स्कोर से हराया।