केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को दावा किया था कि उन्हें फिरौती की धमकी मिली है और उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस प्रमुख को बताया है. इस मामले में पुलिस ने 46 वर्षीय मुजाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए केंद्रीय मंत्री के मोबाइल पर रंगदारी का मैसेज भेजा था. बेटी की युवक से दोस्ती उसे पसंद नहीं थी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पास उनके सरकारी फोन पर अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आए थे. इन मैसेज में उनसे 50 लाख रंगदारी मांगी गई थी, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. शुक्रवार दोपहर को तकरीबन 4 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर ढेर सारे धमकी भरे मैसेज आए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
दिल्ली और झारखंड पुलिस को दी जानकारी
संजय सेठ ने दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज के ज़रिए से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग मिली है, जिसमें उनकी जान को खतरा भी शामिल है. रांची से लोकसभा सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,’मैंने इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को जानकारी दे दी है.