दुर्ग। CG BREAKING : अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी है.
वहीं इसी बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भिलाई तीन चरोदा पालिका के मुक्ता ए सिनेमाघर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फ़िल्म के पैसे की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने टॉकीज मे गॉर्ड को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है, मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Pushpa 2 Box Office Collection : फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मुक्ता ए 2 सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है, टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है, जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है. मामले की जांच चल रही है.
हाउसफुल चल रही Pushpa 2
भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता ए 2 सिनेमा एक मात्र सिनेमाघर है, जो हाउसफुल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान लुटेरों ने भी रेकी करके पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है.