जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जांजगीर-चांपा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्ग दर्शन में मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना चांपा क्षेत्र के हनुमान धारा में कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया हैं। वही उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में निरीक्षक डॉ. नरेश पटेल थाना चांपा प्रभारी एवं सायबर टीम प्रभारी पारस पटेल की संयुक्त टीम के द्वारा रेडमार कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा के तहत कार्रवाई किया गया।