रायपुर। Breaking News : उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां को लेकर आज रायपुर के एक निजी होटल में यूपी सरकार मंत्रीमंडल प्रेस कांफ्रेंस लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में प्रयागराज महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों और विशेष योजनाओं का जानकारी दी जाएगी। उन्होने कहा की महाकुंभ न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। आयोजन में देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बार महाकुंभ 2025 में डिजिटल इनोवेशन से लेकर श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाओं का किया जा रहे अभूतपूर्व तैयारियां।