बिलासपुर। भारत में स्वच्छता के मूलमंत्र के तहत घर-घर से कचरा उठाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई तरह के उपाय किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा कामयाबी घर-घर जाकर कचरा उठाने को मिला है। लेकिन शिकायतें लगातार मिलती हैं कि कचरा उठाने वाली गाड़ियां कभी आती हैं, तो गायब हो जाती हैं। इस पर नजर रखने के लिए बिलासपुर नगर निगम प्रशासन ने अब नया तरीका इजाद कर लिया है। इसके जरिए अब लापरवाही बरतने वाले तुरंत पकड़े जाएंगे, इसके बाद निगम प्रशासन तय करेगा कि उनके खिलाफ कैसी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त खजांची कुमार ने बताया कि इस सुविधा को जल्द लागू कर दिया जाएगा, घरों में बार कोड लगाने का काम शुरू किया जा रहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब सफाई कर्मचारी लोगों के घरों के बाहर से कचरा उठाने में लापरवाही नहीं कर सकेंगे। उनकी लगातार मॉनिटरिंग की नई कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए अब हर घर के बाहर बार कोड लगाया जाएगा। जैसे ही कचरा गाड़ी सामने से निकलेगी बार कोड से स्कैन हो जाएगा और इसका डाटा नगर निगम के सेंट्रल सर्वर को भेजेगा। जिससे जानकारी तत्काल अपडेट होगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में पहली बार बिलासपुर में इसकी शुरुआत की जा रही है। इससे सफाई की मानिटरिंग और कड़ी हो जाएगी। अब मोहल्ला या सिर्फ गली नहीं, बल्कि हर घर के हिसाब से मॉनिटरिंग होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी। ऐसे में अगर सफाई गाड़ी किसी घर के सामने से नहीं निकली तो सेंट्रल सर्वर इसे उसी समय पकड़ लेगा।
अपडेटेड रहेगा पूरा रिकार्ड
इसके बाद सफाई गाड़ी नहीं पहुंचने पर निगम के अफसर ठेकेदार को सही लोकेशन और घर के मालिक का नाम तक बता देंगे। इससे हर घर की सफाई संभव होने की बात कही जा रही है। बार कोड लगाते समय मोहल्ला, गली और मकान मालिक का नया डाटा भी निगम के रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगा। कुछ ही दिनों में लोगों के घरों के दरवाजे पर बारकोड लगाने का काम शुरू हो जाएगा।