जगदलपुर।शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी किए जाने पर छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते विधायक किरण सिंह देव ने कहा था , बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में यकायक फीस बढ़ोतरी अनुचित है , छात्रो का विरोध जायज है, विधायक ने कहा था कि इस विषय पर पहल करेंगे , विधायक देव ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र जारी किया था, पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि बस्तर की भौगोलिक स्थिति और आदिवासी बहुल क्षेत्र को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के हित निर्णय लिया जावे , फीस बढ़ोतरी को लेकर किए गए असंतोष और विरोध को देखते हुए प्रबंधन इस पर विचार करें और फीस पूर्व की भांति यथावत रखें ,उक्त पत्र को कुलपति मनोज श्रीवास्तव द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में मंगलवार को कार्यपरिषद् की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यपरिषद् सदस्यों की उपस्थिति में पिछले दिनों फीस शुल्क में सुधार के लिए विधायक किरण सिंह देव के संबंधित पत्र एवं विद्यार्थियों की मांग पर विचार करते हुए कार्यपरिषद् ने निर्धारित नवीन परीक्षा फीस को कम कर दिया है। कई पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धि न करने का निर्णय लिया गया है। कम्प्यूटर आधारित पाठ्यक्रम जैसे बीसीए, एमसीए और पीजीडीसीए के परीक्षा शुल्क को वृद्धि से पूर्व के अनुसार यथावत रखा गया है। फीस को लेकर विधायक श्री किरण सिंह देव ने पत्र में लिखा था कि जनजातीय क्षेत्र को ध्यान में रखकर विवि शुल्क संरचना में इस प्रकार सुधार कर फीस कम कर दिया जाए कि विद्यार्थी बिना दिक्कत के भुगतान कर सकें और विवि को भी आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।