नर्मदापुरम शहर में इन दिनों स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिन पहले एक स्ट्रीट डॉग ने 10 से ज्यादा लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। डॉग शहर के अलग-अलग क्षेत्र में गया और जहां जो मिला उसे काटा। जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने से 10 जख्मी हुए लोग इलाज करवाने पहुंचे।
read more: MP NEWS: बड़वाह में अवैध हथियार तस्करी में महिला सहित 5 गिरफ्तार,आरोपी के पास से 3 अवैध फायर आर्म्स व 2 नग जिंदा कारतूस मिले
साईं बाबा कॉलोनी निवासी नीलेश राजपूत अमर चौक पर श्रीराम मंदिर के पास अपनी चूड़ी की दुकान खोल रहे थे तभी स्ट्रीट डॉग ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बचाव में हाथ से उसे दूर किया तो उसने चेहरे पर हमला किया। उनकी एक तरफ नाक कट गई। आंखों के नीचे भी चेहरे पर चोट लगी। उन्हें 4 टांक आए और सिर पर भी दांतों से घाव हैं। पागल स्ट्रीट डॉग ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर बाजार करने आए लोगों को निशाना बनाया। यह घटना सुबह 10 बजे से होना शुरू हुई थी। मालाखेड़ी, निमसाड़िया, बुदनी सहित अन्य स्थानों से लोग बाजार में आए थे। डॉग आगे बढ़ता गया और लोगों को निशाना बनाता गया। वही कुत्ते के काटने कच्ची सी टीवी फुटेज भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो इतवारा बाजार स्थित एक दुकान का है जहां एक ग्राहक दुकान पर सामान लेने जा रहा था इस दौरान कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया। दुकान पर मौजूद लोगों ने कुत्ते को भगाया।