बेंगलुरु में 34 साल के एक टेक एक्सपर्ट ने आत्महत्या कर ली और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की पहचान अतुल सुभाष के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने शहर के मंजूनाथ लेआउट इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुभाष के 24 पन्नों के सुसाइड नोट में चार हाथ से लिखा हुआ और 20 टाइप किए गए पन्ने शामिल थे, जिसमें लिखा हुआ था “न्याय मिलना चाहिए”. नोट में, उसने अपनी पत्नी और उसकी मां, भाई और चाचा को दोषी ठहराया साथ ही उन पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. नोट में चार वर्षीय बेटे को गुजारा भत्ता वसूलने का हथियार बनाने का दावा किया गया है.
पत्नी को दे रहा था गुजारा भत्ता
सुभाष ने इस दुखद नोट में लिखा है कि वह पहले से ही अपनी पत्नी को 40,000 रुपये महीने का गुजारा भत्ता दे रहा था, जबकि उनकी पत्नी खुद एक्सेंचर में काम करती थीं और आर्थिक रूप से सक्षम थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुभाष को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह जो पैसा कमाते हैं, उससे उनके दुश्मन मजबूत हो रहे हैं. “मैं अपने सैलरी पर जो टैक्स देता हूं, उससे पुलिस और कानूनी व्यवस्था को मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने में मदद मिल रही है.” नोट के मुताबिक उनसे भरण-पोषण के रूप में 2 लाख रुपये प्रति माह की मांग की जा रही थी.