एमसीबी। CG NEWS : एमसीबी जिले में नशा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन गांजा तस्कर के पास से लगभग 56 किलो गांजा को पुलिस जप्त किया। बताया जा रहा है कि गांजा को बेचने के लिए उड़ीसा से लेकर मध्यप्रदेश के पन्ना जिला जाने के फिराक में यह तस्करी थे। जो कि एक सफेद रंग की वरना कार से गांजा लेकर जा रहे थे। वही एमसीबी जिला के केल्हारी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घेरा बंदी कर इंतजार कर रही थी। तभी कुछ देर बाद पुलिस को वरना कार आते हुए दिखा और पुलिस ने गाड़ी की तलासी ली जहा पुलिस को कार की डिक्की में तीन बोरी रखी हुई। मिली जिसमे खाखी पैकेट में टेप से लपेट कर मादक पदार्थ रखा हुआ था। जिसके हर पैकेट का वजन एक किलो था। तीन बोरो में 56 पैकेट रखा पाया गया। जिसकी कीमत 5 60000 रुपये बताई गई। वही वरना कार की अनुमानित कीमत 12.60000 रुपये को जप्त किया गया व आरोपियो से पूछताछ करने पर आरोपी राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी के द्वारा गांजा को सुंदरगढ़ उड़ीसा से अजयगढ़ मध्यप्रदेश के पन्ना खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियो के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध लार न्यायिक रिमांड में भेज गया।